Edited By Vatika,Updated: 23 Aug, 2023 02:01 PM

पंजाब के सभी सरकारी, एडेड, मान्यता प्राप्त और प्राइवेट स्कूल को आज यानी 23 अगस्त से 26 अगस्त (शनिवार) तक छुट्टियों के आदेश जारी किए है।
लुधियाना (विक्की): पंजाब सरकार द्वारा स्कूलों में छुट्टियों के ऐलान के बाद प्राईवेट स्कूल विरोध पर उतर आए है। स्कूल प्रबंधकों का कहना है कि पंजाब के जिन जिलों में बारिश का कोई असर नहीं है वहां छुट्टियां नहीं होनी चाहिए।
बार-बार स्कूलों में छुट्टियां होने के कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है, जो कि चिंता का विषय है। उनका कहना है कि निजी स्कूलों के अपना एक शेड्यूल होता है, जिसके अनुसार चलना पड़ता है, अगर ऐसे ही स्कूल बंद रहेंगे तो सारा शेड्यूल खराब हो जाएगा। जिससे विद्यार्थियों के परिणाम पर खासा असर पड़ेगा। ऐसे में सरकार को इस बात का फैसला स्कूलों पर छोड़ना चाहिए कि जिन इलाकों में बाढ़ का कहर है सिर्फ वहीं छुट्टियां की जाएं।
बता दें कि शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर पंजाब के सभी सरकारी, एडेड, मान्यता प्राप्त और प्राइवेट स्कूल को आज यानी 23 अगस्त से 26 अगस्त (शनिवार) तक छुट्टियों के आदेश जारी किए है।