पंजाब में पावरकॉम की बड़ी कार्रवाई, ये लोग रहें Alert

Edited By Kalash,Updated: 19 Feb, 2025 05:41 PM

powercom big action in punjab

जरूरत पड़ने वह यह मामला कोर्ट तक लेकर जाएंगे लेकिन धक्का बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

जालंधर : पंजाब की मौजूदा भगवंत मान सरकार द्वारा उद्योगों को बढ़ावा देने के बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं, लेकिन आलम यह है कि पावरकॉम द्वारा चलती फैक्टरियों के कनैक्शन काटे जा रहे हैं, जिससे उद्योगपतियों को लाखों रुपए का नुकसान उठाना पड़ रहा है। इसी क्रम में पावरकॉम द्वारा बाईपास पर स्थित भगत सिंह कालोनी में दीपक रबड़ फैक्टरी का बिजली कनैक्शन काट दिया गया, लेकिन उसे 1 घंटे की मोहल्लत भी नहीं दी गई। उस समय फैक्टरी मालिक मौके पर मौजूद नहीं था, उनके परिवार की महिलाएं फैक्टरी में बैठी थी, लेकिन पावरकॉम द्वारा कनैक्शन काटने से पहले किसी को कोई सूचना नहीं दी गई।

दीपक रबड़ के दीपक सूरी ने कनैक्शन काटने वाले पावरकॉम के कर्मचारियों पर गलत व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह इस संबंध में मुख्यमंत्री भगवंत मान से मिलकर लिखित में शिकायत करेंगें। उन्होंने कहा कि वह प्रति माह लाखों रुपए का बिल भरते हैं और सरकार को लाखों रुपए टैक्स के रूप में अदा करते हैं लेकिन उन्हें कनैक्शन काटने से पहले एक 1 घंटे की मोहल्लत भी नहीं दी गई जोकि पंजाब की व्यापार को बढ़ावा देने के दावों को खोखला साबित कर रही है।

उद्योगपति दीपक सूरी ने बताया कि उनकी फैक्टरी में काम चल रहा था और कनैक्शन काटने के चलते मशीने एकदम से बंद हो गई, जिससे मशीनों में बन रहा लाखों रुपए का मॉल खराब हो गया। उन्होंने पावरकॉम की इस कार्रवाई पर सवालिया निशान लगाया है और पंजाब सरकार से इसपर जवाब मांगा है। वहीं, कनैक्शन काटने वाले कर्मचारियों से मुआवजा मांगा है। सूरी ने कहा कि जरूरत पड़ने वह यह मामला कोर्ट तक लेकर जाएंगे लेकिन धक्का बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दीपक ने बताया कि इस बारे में उन्होंने पावरकॉम के शक्ति सदन में वरिष्ठ अधिकारी के साथ बात करके पूरा मसला सांझा किया, इसपर संबंधित अधिकारी द्वारा उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।

आसपास की फैक्टरी वालों से सैटिंग का आरोप

उद्योगपति द्वारा इसे पावरकॉम की रंजिश बताया जा रहा है। दीपक सूरी ने कहा कि पावरकॉम के अधिकारी आसपास की दूसरी फैक्टरियों में आकर सैटिंग करके चले जाते है लेकिन दूसरी फैक्टरियों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती। उनके द्वारा सैटिंग न करने के चलते विभाग के कर्मचारियों द्वारा उनके साथ भेदभाव किया जाता है। उन्होंने कहा कि अधिकारी इस संबंध में दूसरी फैक्टरियों का लंबित बिल का डाटा निकवाएं, उन्हें सच्चाई खुद-ब-खुद पता चल जाएगी।

तुरंत प्रभाव से जमा करवाई बिल की राशि

दीपक सूरी ने बताया कि लंबित बिल के बारे में पूरी जानकारी नहीं थी, उन्हें विभाग की तरफ जो अंतिम मैसेज आया था, उसके मुताबिक 2,61,140 रुपए जमा करवाने की तिथी 21 फरवरी की बनती थी। पावरकॉम का स्टॉफ उन्हें या फैक्टरी में मौजूद पारिवारिक सदस्यों को बकाया राशि के बारे में बताते तो उन्होंने तुरंत बिल जमा करवा देना था। दीपक सूरी ने बताया कि पावरकॉम की इस कार्रवाई से बेहद निराश हैं। उन्होंने बिल की 2,61,140 रुपए के बकाया राशि को तुरंत प्रभाव से जमा करवा दिया था, लेकिन कनैक्शन जोड़ने में पावरकॉम ने घंटों का समय लगा दिया जोकि विभाग को सवालों के घेरे में खड़ा करता है?

मुख्यमंत्री को सौंपेगे सी.सी.टी.वी. फूटेज

दीपक सूरी ने कहा कि पावरकॉम के कर्मचारियों द्वारा किए गए धक्के की सी.सी.टी.वी. फुटेज वह मुख्यमंत्री को सौंपेंगे और बनती कार्रवाई की मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि फैक्टरी में मौजूद उनकी पत्नी पावरकॉम के कर्मचारियों से कुछ मिनटों का समय मांग रखी थी, लेकिन किसी ने कोई बात नहीं सुनी। उन्होंने कहा कि सरकार को इसपर तुरंत प्रभाव से एक्शन लेना चाहिए। वहीं, इस बारे संबंधित कर्मचारियों का पक्ष जानना चाहा लेकिन संपर्क नहीं हो सका।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!