Edited By Kamini,Updated: 24 Dec, 2022 04:11 PM
![poster depicting the pain of punjab put up outside the district](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2022_12image_16_10_110595056asr-ll.jpg)
अमृतसर में एक नया मामला देखने को मिला है।
अमृतसर (गुरिंदर सागर) : अमृतसर में एक नया मामला देखने को मिला है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के हाल गेट के बाहर किसी व्यक्ति द्वारा 'उड़ता व डरता पंजाब' का पोस्टर बनाया गया है जिस पर सिद्धू मूसेवाला व संदीप अंबिया व टिम्मी चावला की तस्वीर लगाकर पंजाब को बचाने की अपील की गई है। इस पोस्टर की अमृतसर हाल गेट में लगने से शहर के लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
यह देखने होगा इस पोस्टर के लगने से अमृतसर प्रशासन क्या एक्शन लेता है। आपको बता दें पंजाब में दिन प्रति दिन लूटपाट व हत्याओं की वारदातें देखने को मिल रही है जिससे लोगों में सहम का माहौल बना हुआ है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here