Edited By Vatika,Updated: 01 Sep, 2023 10:17 AM

खेमकरण द्वारा अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली जांच शुरू कर दी गई है।
तरनतारन(रमन): जिले की भारत-पाकिस्तान सरहद नजदीक ड्रोन के जरिए फैंके गई हैरोइन के पैकेट को थाना खेमकरण की पुलिस द्वारा बरामद किया गया है। बरामद किए गए पैकेट में 2 किलो 432 ग्राम हैरोइन बरामद हुई है, जिस संबंधित थाना खेमकरण द्वारा अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली जांच शुरू कर दी गई है।
जानकारी देते हुए सब डिवीजन भिक्खीविंड के डी.एस.पी. प्रीत इंदर सिंह ने बताया कि पुलिस को बिट्टू सिंह पुत्र जंबा सिंह निवासी महिंदीपुर ने सूचना दी कि उसने गत देर रात पाकिस्तान द्वारा आए ड्रोन की मूवमैंट देखी है और ड्रोन द्वारा उसके घर में एक पैकेट फैंक गया है, जिसे तुरंत बाद बी.एस.एफ. और पुलिस द्वारा चलाए सांझे ऑपरेशन के दौरान बिट्टू सिंह के घर से एक पैकेट हैरोइन बरामद की गई जिसमें 2 किलो 432 ग्राम हैरोइन मौजूद थी। यह हैरोइन की खेप किस तस्कर तक और कहां डिलीवरी की जानी थी पुलिस द्वारा जांच शुरू कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि बरामद की गई हैरोइन की अंतरार्ष्ट्रीय बाजार में कीमत 12.5 करोड़ रुपए बताई जा रही है।