Edited By Subhash Kapoor,Updated: 02 Oct, 2023 07:52 PM

मॉमून थाने की ओर से दर्ज किए गए एक्साइज मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को काबू करने में सफलता अर्जित की है।
पठानकोट (शारदा): मॉमून थाने की ओर से दर्ज किए गए एक्साइज मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को काबू करने में सफलता अर्जित की है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए एस.एस.पी. हरकमलप्रीत सिंह खख ने बताया कि थाना मॉमून कैंट की एसएचओ रजनी बाला के नेतृत्व में अवैध रूप से शराब का कारोबार कर रहे मुख्य आरोपी के खिलाफ करते हुए 22 सितंबर को एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था जिसके चलते एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में फरार चल रहे मुख्य आरोपी चेतन उर्फ ‘चिंटू’ पुत्र हरजीत सिंह निवासी कबीर नगर टीचर कॉलोनी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।