Edited By Kamini,Updated: 07 Dec, 2024 07:15 PM

नेशनल हाईवे-54 पर स्थित बस अड्डा गांव क्लेर के नजदीक बने शैड के पास एक नौजवान एक्टिवा पर बैठा दिखाई दिया।
फरीदकोट : पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नशीली गोलियों सहित एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। जसमीत सिंह साहीवाल, एस.पी. (इंवैस्टीगेशन) ने बताया कि पुलिस विभाग को उस समय बड़ी सफलता हासिल हुई जब एक नशा तस्कर को 15,000 नशीली गोलियों समेत काबू कर लिया गया।
उन्होंने बताया कि इंस्पेक्टर गुरविंदर सिंह इंचार्ज सी.आई.ए. की निगरानी में सहायक थानेदार हाकम सिंह जब साथी कर्मचारियों समेत शकी व्यक्तियों की चैकिंग के संबंध में गश्त पर थी तो नेशनल हाईवे-54 पर स्थित बस अड्डा गांव क्लेर के नजदीक बने शैड के पास एक नौजवान एक्टिवा पर एक गट्टा रखकर बैठा दिखाई दिया। पुलिस पार्टी को शक पड़ने पर जब उसका नाम पूछा तो उसने अपना नाम तरनजीत सिंह पुत्र अर्शदीप सिंह वासी नजदीक मंडवाला रोड धूड़कोट बताया। पुलिस पार्टी की ओर से जब गट्टे की चैकिंग की गई तो इसमें 15,000 नशीली गोलियां बरामद होने पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here