शहर के इस चौक में लोगों की जान को खतरा, ट्रैफिक लाइटें बनीं ‘सफेद हाथी’

Edited By Urmila,Updated: 18 Dec, 2023 11:54 AM

people s lives are in danger in this square of the city

हालांकि इस चौक पर ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए ट्रैफिक लाइटें लगाई गईं हैं, लेकिन ये लाइटें भी ‘सफेद हाथी’ साबित हो रही हैं

धूरी : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्वाचन क्षेत्र धूरी से गुजरने वाले संगरूर-लुधियाना मुख्य मार्ग पर स्थित कक्कड़वाल चौक राहगीरों की जान के लिए खतरा बना हुआ है। शाम के समय यहां ट्रैफिक जाम रहता है। लोगों की परेशानी का सबब साबित हो रहा है। बरनाला, मालेरकोटला, धूरी शहर और संगरूर से भारी यातायात के कारण, इस चौराहे को पार करना लगभग असंभव लगता है और इस चौराहे को पार करते समय थोड़ी-सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है और कई लोग इस चौराहे पर अपनी जान भी गंवा देते हैं। 

हालांकि इस चौक पर ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए ट्रैफिक लाइटें लगाई गईं हैं, लेकिन ये लाइटें भी ‘सफेद हाथी’ साबित हो रही हैं और शहरवासियों के लिए महज ‘शो पीस’ बनकर रह गई हैं। सुबह स्कूल खुलने और दोपहर में छुट्टी होने के कारण इस चौराहे पर कई किलोमीटर तक जाम लग जाता है, जिससे बच्चे समय पर अपने घर नहीं पहुंच पाते हैं। हालांकि इस सड़क पर ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए ‘डिवाइडर’ का काम शुरू कर दिया गया है, लेकिन ट्रैफिक की समस्या अभी भी लोगो के लिए बनी हुई है। शहरवासी बच्चों और बुजुर्गों के लिए जानलेवा बने इस चौक पर राम बाग से लेकर संगरूर बाइपास तक नया ओवर ब्रिज बनाने की मांग कर रहे हैं।

क्रांतिकारी लोगों का कहना है कि प्रशासन को जहां बड़े स्कूलों से बातचीत कर उनकी छुट्टियों के समय में थोड़ा अंतर लाकर वास्तविक तरीके से यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने का प्रयास करना चाहिए, वहीं इन गंभीर समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने से कीमती जिंदगियां बचाई जा सकेंगी। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को ‘राजनीतिक शक्ति’ प्रदान करने वाले धूरी विधानसभा क्षेत्र के लोगों की इच्छाएं और मांगें कब पूरी होंगी यह तो समय ही बताएगा।

क्या कहते हैं डी.एस.पी. धूरी

इस संबंध में जब पुलिस उप कप्तान तलविंदर सिंह गिल से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि यह समस्या उनके ध्यान में है। इस चौक पर हमेशा पुलिस के जवान तैनात रहते हैं और वे ट्रैफिक लाइट चालू करवाने के लिए कल एस.डी.एम. साहेब और नगर परिषद के अधिकारियों से बात करेंगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!