Jalandhar में सब्जी-Fruit लेने पर लोगों को आ सकती है मुश्किल, पढ़ें क्या है मामला

Edited By Vatika,Updated: 18 Mar, 2024 11:31 AM

people may face difficulty in buying vegetables and fruits in jalandhar

मकसूदां सब्जी मंडी में सब्जी व फ्रूट की फड़ी लगाने वाले हड़ताल पर उतर गए है।

जालंधर (वरुण):  मकसूदां सब्जी मंडी में सब्जी व फ्रूट की फड़ी लगाने वाले हड़ताल पर उतर गए है। यह हड़ताल करीब 3 मांगो को लेकर शुरू की गई है जिसके चलते मंडी में से रिटेल के दाम पर सब्जी व फ्रूट मिलना बंद हो गया है। 

PunjabKesari

मंडी एसोसिएशन के प्रधान रवि शंकर गुप्ता ने बताया कि मार्किट कमेटी द्वारा उनके विरोध के बावजूद ठेका निजी हाथों में दे दिया जबकि कमेटी ने उनकी फड़ियां पीछे हटवाई थी लेकिन उसके बावजूद पुरानी जगह पर नई फड़िया लगनी शुरू हो गई है। फड़ी वालों ने सुबह 4 बजे ही मंडी में आने वाली गाड़ियां रोकनी शुरू कर दी जिसका असर आढ़तियों को पड़ना शुरू हुआ तो आढ़तियों की मांग पर फड़ी वालों ने रास्ता तो खोल दिया लेकिन विरोध में शामिल महिलाओं को एक आढ़ती ने धमका दिया। 

PunjabKesari

प्रधान गुप्ता ने कहा कि आढ़ती ने महिलाओं को गोली मारनी की धमकी दी। गुस्से में आई फड़ी एसोसिएशन के सदस्य मंडी से पैदल ही थाना 1 में शिकायत दर्ज करवाने पहुंच गए। करीब 500 से जायदा फड़ी वाले नारेबाजी करते हुए थाना 1 के बाहर इकट्ठा हो गए है। वह मांग कर रहे है कि धमकी देते वाले आढ़ती पर कारवाई हो।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!