PCS ज्यूडीशियल परिणाम घोषित: होशियारपुर के 4 युवा वकील बने जज

Edited By Vatika,Updated: 30 Nov, 2018 08:35 AM

pcs judiciary result

पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट की तरफ से जारी पी.सी.एस. (ज्यूडीशियल) के परीक्षा परिणाम में होशियारपुर के 4 युवा वकीलों ने एक साथ जज बन होशियारपुर शहर को गौरवांवित करने का कारनामा कर दिखाया है। वीरवार देर रात 8 बजे के करीब परिणाम निकलते ही होशियारपुर के...

होशियारपुर/फिरोजपुर (अमरेन्द्र): पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट की तरफ से जारी पी.सी.एस. (ज्यूडीशियल) के परीक्षा परिणाम में होशियारपुर के 4 युवा वकीलों ने एक साथ जज बन होशियारपुर शहर को गौरवांवित करने का कारनामा कर दिखाया है। वीरवार देर रात 8 बजे के करीब परिणाम निकलते ही होशियारपुर के 4 परिवारों के घरों में खुशियों की लहर दौड़ पड़ी। 
PunjabKesari
वहीं बधाई देने वालों का तांता लगना शुरू हो गया। सफल होने वालों में राज्य के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री सुंदरशाम अरोड़ा के कमालपुर मोहल्ले के रहने वाले दामाद दीपक पुरी की छोटी बहन हरमीत कौर पुरी पुत्री हरपाल पुरी, शहर के रेड रोड के रहने वाले एडवोकेट दविन्द्र मोहन शर्मा की बहू कविता शर्मा पत्नी एडवोकेट नवरोज शर्मा, फुगलाना गांव के जसप्रीत सिंह मिन्हास पुत्र एडवोकेट अमरजीत सिंह मिन्हास व शहर के वसंत नगर के रहने वाले प्रभजोत सिंह भट्टी पुत्र एडवोकेट कमलजीत सिंह भट्टी का नाम शामिल है।कैबिनेट मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने पी.सी.एस. (ज्यूडीशियल) क्लीयर कर वकील से जज बनने वाले युवाओं व उनके पारिवारिक सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि आज का दिन होशियारपुर के लिए ऐतिहासिक दिन है, जब शहर के 4 युवा वकीलों ने एक साथ जज बनने की परीक्षा क्लीयर की है। 
PunjabKesari
तंदूर पर रोटियां बनाने वाले दम्पति का बेटा बना न्यायाधीश
अबोहर : जिस परिवार में 10वीं कक्षा से अधिक कोई नहीं पढ़ा था उस परिवार का सदस्य न्यायिक सेवा परीक्षा में उत्तीर्ण होकर न्यायाधीश (जज) बन गया है। आज घोषित पी.सी.एस. ’यूडीशियल परिणामों में अबोहर की आनंद नगरी में तंदूर पर रोटियां पका कर अपने ब‘चों का पालन-पोषण करने वाले बलवीर सिंह व आशा रानी को रात 8 बजे जैसे ही परीक्षा परिणामों में अपने पुत्र का चयन होने का पता चला तो परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। 

घर पर पहुंचे मेहमानों की बधाइयां स्वीकार करते हुए एक ओर जहां मां-बाप की आंखों से खुशी के मारे बहती अश्रु धारा रुकने का नाम नहीं ले रही थी, वहीं चयनित न्यायाधीश अजय अपनी उपलब्धिों का श्रेय अपने माता-पिता को देते हुए कह रहे थे कि इन्होंने ताउम्र तंदूर पर रोटियां बनाकर उन्हें इस मुकाम पर पहुंचाया है। अजय ने बताया कि गरीबी के कारण 9वीं कक्षा की पढ़ाई पूरी करने के बाद घर के हालातों को देखते हुए कचहरी में वरिष्ठ वकील उदेश कुक्कड़ के दफ्तर में बतौर क्लर्क नौकरी की व उसके बाद 10वीं व 12वीं की पढ़ाई प्राइवेट तौर पर पूरी करने के बाद अबोहर के खालसा कालेज से बी.ए. की डिग्री हासिल की। तदोपरांत पंजाबी विश्वविद्यालय के अन्तर्गत बङ्क्षठडा सैंटर से लॉ की डिग्री प्राप्त की। अजय के अनुसार दूसरे ही प्रयास में पी.सी.एस. ज्यूडीशियल परीक्षा उत्तीर्ण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। अपनी खुशी व्यक्त करते हुए अजय की मां ने कहा कि मेरे बेटे ने अपने कुल का नाम रोशन किया है।भविष्य में अपनी कलम से न्याय करने का संकल्प करने के साथ हर मेहनतकश को हिम्मत न हारने का संदेश देते हुए अजय कुमार ने कहा कि मेहनत करने वालों के सफलता कदम जरूर चूमती है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!