Edited By Urmila,Updated: 22 Oct, 2024 11:49 AM
स्थानीय कस्बे अंदर सत्कार पेपर मिल में रात को ड्यूटी करते समय एक प्रवासी मजदूर की दर्दनाक मौत होने का समाचार मिला है।
हम्बड़ा: स्थानीय कस्बे अंदर सत्कार पेपर मिल में रात को ड्यूटी करते समय एक प्रवासी मजदूर की दर्दनाक मौत होने का समाचार मिला है। जानकारी अनुसार मृतक के चाचे के लड़के पप्पू व रोहित ने बताया कि सुशील कुमार पुत्र हनुमान (26) गांव ककराहा, जिला बहरोई (बिहार), जो सतकार पेपर मिल के क्वार्टरों में रह रहा था। घटना मौके रात की ड्यूटी में सुशील, गोरख व तेज गुप्ता मिल में इकट्ठे काम रहे रहे थे। रात करीब 3 बजे मिल में गत्ता व अन्य वेस्टेज वाले पलपर में सुशील कुमार गिर गया। इसकी बड़े दर्दनाक ढंग से मौत हो गई। पलपर में वेस्टेज बाहर निकालने लगे तो सुशील के शरीर के अंगों में दोनों हाथ, एक पैर व सिर का कुछ हिस्सा ही मिला है।
इस मौके पर कई मजदूरों ने बताया कि मिल मालिक लेबर से 12 घंटे लगातार काम करवाते हैं। यह भी हो सकता है कि सुशील को नींद की वजह से यह भयानक हादसा हुआ हो। सूचना मिलने पर सुबह पुलिस चौकी इंचार्ज गुरचरणजीत सिंह अपनी पुलिस पार्टी के साथ पहुंचे व मृतक सुशील के सभी अंग समेटने उपरांत कार्रवाई शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here