Edited By Kamini,Updated: 31 Jul, 2025 12:09 PM

पंजाब में एक बार फिर चुनाव होने जा रहे हैं, जिसका ऐलान हो चुका है।
पंजाब डेस्क : पंजाब में एक बार फिर चुनाव होने जा रहे हैं, जिसका ऐलान हो चुका है। जानकारी के मुताबिक, पंचायत और जिला परिषद चुनावों को लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। ग्रामीण विकास और पंचायत विभाग ने सभी अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नरों (ADC) को निर्देश दिए हैं कि राज्य में 5 अक्टूबर 2025 से पहले चुनाव प्रक्रिया पूरी करवाई जाए।
विभाग की ओर से इस संबंध में एक आधिकारिक चिट्ठी जारी करते हुए प्रदेशभर के अधिकारियों से चुनाव तैयारियों की रिपोर्ट तुरंत भेजने के निर्देश भी दिए गए हैं। इन चुनावों के लिए निर्वाचन क्षेत्रों का पुनर्गठन किया जा रहा है। नए परिसीमन (डिमार्केशन) के तहत चुनावी हलकों को तय किया जाएगा, जिसके लिए नक्शों की जांच की प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है।
ग्रामीण लोकतंत्र को मजबूत करने की दिशा में यह चुनाव एक अहम कदम माना जा रहा है। विभाग के अधिकारियों के अनुसार, चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और समयबद्ध तरीके से पूरा करवाने के लिए हर संभव इंतजाम किए जाएंगे। इस घोषणा के साथ ही पंजाब की ग्रामीण राजनीति में हलचल बढ़ गई है और विभिन्न राजनीतिक दलों ने भी अपनी तैयारियों की शुरुआत कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here