Vigilance Action : सरकारी फंडों के दुरुपयोग करने वाले निजी फर्म का मालिक गिरफ्तार

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 03 Mar, 2025 11:49 PM

owner of a private firm arrested for misusing government funds

पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने अमलोह एंटरप्राइजेज के मालिक और फतेहगढ़ साहिब जिले के अमलोह निवासी एक भगोड़े आरोपी सतविंदर को सरकारी ग्रांट में 40,85,175 रुपए की हेराफेरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

चंडीगढ़ : पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने अमलोह एंटरप्राइजेज के मालिक और फतेहगढ़ साहिब जिले के अमलोह निवासी एक भगोड़े आरोपी सतविंदर को सरकारी ग्रांट में 40,85,175 रुपए की हेराफेरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। सतविंदर, अमलोह ब्लॉक और विभिन्न ग्राम पंचायतों के लिए आबंटित फंडों के दुरुपयोग से जुड़े एक मामले में वांछित था, जिसमें फतेहगढ़ साहिब के तत्कालीन ब्लॉक विकास एवं पंचायत अधिकारी कुलविंदर सिंह रंधावा की मिलीभगत भी शामिल थी।

इस संबंध में जानकारी देते हुए विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि इस मामले में 9 अगस्त, 2024 को विजिलेंस ब्यूरो पुलिस थाना, पटियाला रेंज में एफआईआर दर्ज की गई थी। इस मामले में कुलविंदर सिंह रंधावा, जो वर्तमान में जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी (डीडीपीओ) के पद पर तैनात हैं, सहित कुल पांच आरोपी शामिल हैं, जिन पर सरकारी फंडों का दुरुपयोग कर गैर-कानूनी तरीके से निजी फर्मों और व्यक्तियों को लाभ पहुंचाने का आरोप है। प्रवक्ता ने आगे बताया कि दो आरोपियों, कुलविंदर सिंह रंधावा और एक निजी व्यक्ति हंसपाल को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। विजिलेंस ब्यूरो द्वारा मामले की जांच जारी है और शेष आरोपियों की सक्रिय रूप से तलाश की जा रही है।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!