Edited By Subhash Kapoor,Updated: 18 Aug, 2025 12:06 AM

बीते दिन गढ़शंकर-चंडीगढ़ रोड पर स्थित सत्थ गुरसेवा नर्सिंग कॉलेज में बी.एससी. पांचवें समैस्टर के छात्र दविंदर कुमार ने अपने कमरे में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इसका पता चलने पर उसके साथी छात्रों ने मृतक के शव को सिविल अस्पताल गढ़शंकर के...
गढ़शंकर (भारद्वाज): बीते दिन गढ़शंकर-चंडीगढ़ रोड पर स्थित सत्थ गुरसेवा नर्सिंग कॉलेज में बी.एससी. पांचवें समैस्टर के छात्र दविंदर कुमार ने अपने कमरे में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इसका पता चलने पर उसके साथी छात्रों ने मृतक के शव को सिविल अस्पताल गढ़शंकर के शवगृह में रखवा दिया।
इस संबंध में मृतक के भाई जतिंदर कुमार पंडित पुत्र लाल बहादुर पंडित निवासी गांव सोमरिया कोरीटोला, थाना नोतन, जिला सिवान ने गढ़शंकर पुलिस को बताया कि उसका भाई गुरसेवा नर्सिंग कॉलेज पनाम का छात्र था और कल वह खाना खाने के बाद अपने कमरे में चला गया। उन्होंने कहा कि दविंदर कुमार के दोस्त ने रात करीब 2 बजे उसके कमरे का दरवाजा खटखटाया, लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया और जब उसने खिड़की से देखा तो दविंदर कुमार छत पर पंखे से लटका हुआ था। उसके साथी छात्रों ने उसका शव नीचे उतारा व बाद में सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया था।
उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके भाई ने आत्महत्या की और इसमें किसी का कोई दोष नहीं है, वह कोई कार्रवाई नहीं करवाना चाहते। इस संबंध में गढ़शंकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।