Edited By Sunita sarangal,Updated: 15 Mar, 2021 07:26 PM

सिद्धू पहले लॉकल बॉडीज में कार्यरत थे किंतु पद से हटाए जाने के बाद वे राजनीति से काफी पीछे हट गए थे। लेकिन 2-3 महीनों से वह फिर......
जालंधर: कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने 17 मार्च को सिद्धू को लंच पर बुलाया है। कहा जा रहा है कि सिद्धू को कोई अहम पद दिया जा सकता है। उन्हें पंजाब मंत्रिमंडल में या कांग्रेस में कोई अहम पद प्राप्त हो सकता है। सिद्धू पहले लॉकल बॉडीज में कार्यरत थे किंतु पद से हटाए जाने के बाद वे राजनीति से काफी पीछे हट गए थे। लेकिन 2-3 महीनों से वह फिर से सक्रिय हो गए हैं। कुछ दिन पहले भी कैप्टन ने विधायकों के लिए डिनर का आयोजन किया था लेकिन उसमें भी नवजोत सिंह सिद्धू शामिल नहीं हुए थे।
आए दिन सिद्धू अपने सोशल मीडिया द्वारा अपने भाव प्रकट करते रहते हैं। कृषि कानूनों की बात करें या बढ़ रहे पैट्रोल-डीजल की सिद्धू सोशल मीडिया द्वारा लोगों से अपने भाव सांझा करते रहते हैं। पिछले दिनों सिद्धू की मुलाकात सोनिया गांधी से भी हुई थी। संभावना जताई जा रही है कि 17 मार्च को सिद्धू को कोई अहम पद सौंपा जा सकता है।