Edited By Kalash,Updated: 21 Apr, 2025 06:38 PM

बैंक खाता धारकों के लिए बड़ी खबर सामने आई है।
पंजाब डेस्क : बैंक खाता धारकों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार RBI ने मिनिमम बैलेंस को लेकर नए नियम लागू कर दिए हैं जिससे लोगों को खूब फायदा होगा। इसके बाद अब सभी बैंकों निर्देश दिए गए हैं कि जो बैंक खाते 2 वर्ष से निष्क्रिय है और उसमें मिनिमम बैलेंस नहीं है तो कोई पेनाल्टी नहीं लगेगी। यह आदेश सभी बैंकों पर लागू होंगे। इससे उन लोगों को खूब फायदा होगा जिन्होंने सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए खाता खुलवाया है।
आपको बता दें कि अगर कोई खाता दो साल तक एक्टिव नहीं रहता यानि उसमें कोई ट्रांजैक्शन नहीं होती तो खाता निष्क्रिय घोषित कर दिया जाता है। इसके बाद अगर खाते में मिनिमम बैलेंस नहीं होता तो जुर्माना लगाया जाता है। इसके बाद अब आरबीआई ने साफ कर दिया है कि ऐसे खातों पर अब कोई जुर्माना नहीं लगाया जाएगा। यह भी साफ किया गया है कि स्कॉलरशिप या DBT के तहत खुले खातों में मिनिमम बैलेंस का रूल लागू नहीं होगा। वहीं RBI ने स्पष्ट किया है ग्राहक की अनुमति के बिना कोई भी चार्ज वसूलना गैरकानूनी होगा। अगर कोई बैंक बिना अनुमति के चार्ज वसूलता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here