Edited By Vatika,Updated: 25 Jan, 2023 12:54 PM

इसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
अमृतसर (गुरिंदर सागर): पंजाब के अमृतसर में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, यहां नवजन्मे बच्चे को लिफाफे में डाल कर गटर में फेंका गया। इसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
जानकारी के अनुसार अमृतसर बी ब्लॉक रेलवे कॉलोनी में तीन अज्ञात लोगों द्वारा नवजन्मे बच्चे को लिफाफे में डाल कर गटर में फेंका गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस घटना में दो महिलाएं और एक पुरुष के द्वारा बच्चे को गटर में फेंका गया है। मौके पर खड़ी महिला ने जब उन लोगों से पूछा कि आप इधर क्या कर रहे हो तब उन्होंने बताया कि हम इधर गटर में कूड़ा फेंक कर आए हैं।
महिला को शक पड़ने पर जब जाकर देखा तो गटर में एक नवजन्मे बच्चे का शव पड़ा था, जिसकी शिकायत तुरंत 100 नंबर पर पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजन्मे बच्चे की लाश को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।