Edited By Neetu Bala,Updated: 08 Jan, 2024 02:29 PM
देवेंदर यादव ने पार्टी की एक जुटता दिखाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी में किसी को भी अनुशासन तोड़ने की इजाजत नहीं है।
अमृतसरः लोकसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस पार्टी द्वारा अभी हाल ही में पी.पी.सी.सी. इंचार्ज हरीश चौधरी को हटा कर दवेंद्र यादव को पंजाब कांग्रेस का इंचार्ज बनाया गया है। पंजाब कांग्रेस की जिम्मेदारी मिलने के बाद वरिष्ठ नेता देवेंदर यादव पहली बार सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब में नतमस्तक हुए। नेता देवेंदर यादव का पहला दौरा है। इस मौके पर उनके साथ पंजाब प्रधान राजा वंडिंग एवं नवजोत सिंह सिद्धू भी थे।
देवेंदर यादव ने पार्टी की एक जुटता दिखाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी में किसी को भी अनुशासन तोड़ने की इजाजत नहीं है। इस मौके पर कांग्रेस पार्टी में एकजुटता दिखाई दी। हालांकि नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा अलग से रैली का आयोजन करने पर राजा वड़िंग ने कहा के उन्हें अलग-अलग रैलियां करने पर कोई एतराज नहीं है, लेकिन देवेंद्र यादव ने कहा कि वह कुछ समय पहले ही पंजाब कांग्रेस के इंचार्ज बने हैं इसलिए इस मसले का मंथन करने के बाद ही कोई फैसला लेंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here