Edited By Vatika,Updated: 18 May, 2023 02:15 PM

इस दौरान पंजाब सरकार द्वारा खुफिया एजेंसियों और इंटेलिजेंस ब्यूरो ने अदालत में सीलबंद रिपोर्ट पेश की।
चंडीगढ़ः पंजाब कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू की सुरक्षा में कटौती को लेकर पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में गुरुवार को सुनवाई हुई। इस दौरान पंजाब सरकार द्वारा खुफिया एजेंसियों और इंटेलिजेंस ब्यूरो ने अदालत में सीलबंद रिपोर्ट पेश की। हाईकोर्ट ने कहा कि पंजाब सरकार की रिपोर्ट देखने के बाद इस मामले की सुनवाई आने वाले सोमवार को की जाएगी।
सिद्धू ने बताया था अपनी जान को खतरा
इससे पहले की हुई सुनवाई में पंजाब सरकार स्टेटस रिपोर्ट पेश नहीं कर सकी थी। उन्होंने इसके पीछे का कारण केंद्रीय एजेंसियों की ओर से जवाब ना आना बताया था, जिसके बाद हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को 18 मई तक रिपोर्ट देने का आदेश दिया था। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले सिद्धू ने पटियाला में मामला दर्ज कराया था कि उनके नौकर ने घर की छत पर किसी अनजान व्यक्ति को देखा था, जिसके बाद उन्होंने अपनी जान को खतरा बताया था।
जेल से बाहर आने के बाद की सुरक्षा में कटौती
बता दें कि सिद्धू रोडरेज मामले में एक साल की सजा काटकर पटियाला जेल से बाहर आए हैं। इसके बाद ही आप सरकार ने उनकी सुरक्षा जेड प्लस से कम करके y+ कर दी। इसके बाद सिद्धू ने याचिका में अपनी जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।