Edited By Vatika,Updated: 30 Jun, 2021 02:08 PM

जाब कांग्रेस में चल रहे कलह के बीच दिल्ली दौरे पर गए नवजोत सिद्धू ने बुधवार को कांग्रेस
जालंधर: पंजाब कांग्रेस में चल रहे कलह के बीच दिल्ली दौरे पर गए नवजोत सिद्धू ने बुधवार को कांग्रेस की जनरल सचिव प्रियंका गांधी के साथ मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद नवजोत सिद्धू ट्विटर पर ट्रैंड करने लगे। इस बीच जहां कुछ लोगों ने सिद्धू की आलोचना की, वहीं कुछ ने सिद्धू के हक में भी आवाज बुलंद की।
दरअसल नवजोत सिद्धू मंगलवार राहुल गांधी और सोनिया गांधी के साथ मुलाकात करने के लिए दिल्ली रवाना हुए थे लेकिन राहुल गांधी ने यह कह कर उनके साथ मुलाकात नहीं की कि आज उनका नवजोत सिद्धू के साथ मुलाकात का कोई प्रोग्राम नहीं है। इसके बाद सिद्धू द्वारा बुधवार को कांग्रेस की जनरल सचिव प्रियंका गांधी के साथ करीब 3 घंटे तक मुलाकात की गई। सूत्रों मुताबिक आज राहुल गांधी और नवजोत सिद्धू के बीच मुलाकात हो सकती है और यह भी कहा जा रहा है कि आज नवजोत सिद्धू को कोई बड़ा पद मिल सकता है।