बेटे की शादी का कार्ड देने के बहाने नड्डा ने टटोली अकालियों की नब्ज

Edited By Vatika,Updated: 21 Feb, 2020 09:33 AM

nadda tatoli sense of akalis

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के बठिंडा पहुंचे पर अश्विनी शर्मा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकत्र्ताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। नड्डा अकाली दल के सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को बेटे की शादी का निमंत्रण देने के लिए...

लंबी/मलोट/बठिंडा(जुनेजा,विजय): भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के बठिंडा पहुंचे पर अश्विनी शर्मा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकत्र्ताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। नड्डा अकाली दल के सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को बेटे की शादी का निमंत्रण देने के लिए पहुंचे थे। 

एयरपोर्ट से बादल गांव जाते हुए लगभग 10 स्थानों पर भाजपा कार्यकत्र्ता उनके स्वागत के लिए जुटे रहे। बादल से मिलने के बाद नड्डा ने कुछ पल मीडिया को भी संबोधित किए और कहा कि बादल साहिब से उनके व्यक्तिगत संबंध हैं। जब वह छात्र यूनियन के अध्यक्ष थे, तभी से बादल साहिब से उनका निजी रिश्ता बना हुआ है। उन्होंने कहा कि वह बेटे की 6 मार्च को शादी का निमंत्रण देने के लिए आए थे और बादल साहिब ने सहज स्वीकार करते हुए कार्यक्रम में शामिल होने का आश्वासन दिया है। बादल के पैतृक गांव पहुंचकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा भाजपा नेताओं से मिले। इस दौरान कुछ समय उन्होंने अलग से बैठक की, जिसका खुलासा तो नहीं हुआ लेकिन माना जा रहा है कि उन्होंने इस दौरान अकाली दल की नब्ज टटोली है। राजनीतिक माहिरों का कहना है कि अगर नड्डा ने उन्हें निमंत्रण देना था तो वह दिल्ली में सुखबीर बादल व हरसिमरत कौर बादल को भी दे सकते थे लेकिन वह विशेष रूप से बादल गांव पहुंचे और निमंत्रण दिया।

पारिवारिक दृष्टि से बादल परिवार के साथ है हमारा रिश्ता : नड्डा
जे.पी. नड्डा ने कहा कि जब वह पंजाब के प्रभारी थे, तब भी बादल परिवार के साथ अच्छे रिश्ते रहे और मिलकर काम किया। राजनीतिक दृष्टि से नहीं बल्कि पारिवारिक दृष्टि से हमारा उनके साथ घनिष्ठ रिश्ता है। वह एन.डी.ए. के सबसे पुराने घटक हैं और उन्होंने मजबूती के साथ मिलकर काम किया। आगे भी रिश्ते कायम रहेंगे और पूरी ताकत के साथ मोदी के हाथ मजबूत करेंगे। बादल का अपना एक रुतबा व स्थान है, जिसकी भाजपा कदर करती है। आगे चलकर एन.डी.ए. को मजबूत करने में उनका योगदान रहेगा।

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!