Edited By Paras Sanotra,Updated: 13 Aug, 2023 01:15 PM

15 अगस्त को होने वाले जिला स्तरीय समारोह को ध्यान में रखते हुए लुधियाना के जिला शिक्षा अधिकारी (स) डिंपल मदान द्वारा खास निर्देश जारी किए गए हैं।
लुधियाना: 15 अगस्त को होने वाले जिला स्तरीय समारोह को ध्यान में रखते हुए लुधियाना के जिला शिक्षा अधिकारी (स) डिंपल मदान द्वारा खास निर्देश जारी किए गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वतंत्रता दिवस को जिला स्तरीय समारोह में भाग लेने वाले सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को निम्न बातों का ध्यान रखने ही हिदायतें जारी की गई हैं:-
1.) ड्यूटी वाले कर्मचारी और विभिन्न आइटम्स में भाग लेने वाले छात्रों के अलावा कोई भी अनधिकृत व्यक्ति उनके ग्रुप में शामिल नहीं हो सकता और अगर ऐसा कोई भी व्यक्ति उनके ग्रुप में शामिल होता है तो इसकी सूचना तुरंत सहकर्ता के साथ सांझा करने की हिदायत जारी की गई है।
2.) किसी भी अध्यापक इंचार्ज या विद्यार्थी के पास कोई भी आपत्तिजनक वस्तु न हो इसके लिए भी ध्यान रखने के लिए कहा गया है।
3.) सभी ड्यूटी कर्मियों को अपनी एवं विद्यार्थियों की पोशाक में काला रंग शामिल करने से परहेज करने के लिए कहा गया है।
4.) समारोह वाले स्थान तक समय से पहुंचने के आदेश भी दिए गए हैं।
5.) सभी भाग लेने वाली टीमों (बस सहित) का प्रवेश गेट नंबर 2 से और गैदरिंग वाले छात्रों और अध्यापकों का प्रवेश गेट नंबर 6 से होगा।
इसी के साथ ही 15 अगस्त को जिला स्तरीय समारोह में भाग लेने वाले सभी अधिकारियों/कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों के पास विभाग या विद्यालय द्वारा जारी पहचान पत्र होना आवश्यक है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here