Most Wanted खालिस्तानी नेता की मौ*त, हथियारों और विस्फोटकों की करता था तस्करी

Edited By Vatika,Updated: 05 Dec, 2023 09:19 AM

most wanted khalistani leader rode dies in pak

छापेमारी के बाद बुधवार को खालिस्तानी आतंकवादी लखबीर सिंह रोडे की संपत्तियां जब्त की थीं।

चंडीगढ़: ‘मोस्ट वांटेड’ खालिस्तानी नेता और इंटरनैशनल सिख यूथ फैडरेशन (आई.एस.वाई.एफ.) के प्रमुख भाई लखबीर सिंह रोडे की दिल का दौरा पडऩे से मृत्यु हो गई। समझा जाता है कि अंतिम समय में वह पाकिस्तान में था।

कट्टरपंथी समर्थकों ने बताया कि रोडे की 2 दिसबर को मृत्यु हुई तथा अंतिम संस्कार  सिख परंपराओं  के अनुसार किया गया। यह भी पता चला है कि कनाडा में उसके परिवार को भी सूचित कर दिया गया है। लखबीर सिंह रोडे जरनैल सिंह भिंडरावाले का भतीजा और जसबीर सिंह रोडे का बड़ा भाई था।  राष्ट्रीय जांच एजैंसी (एन.आई.ए.) ने अक्तूबर में मोगा में छापेमारी के बाद बुधवार को खालिस्तानी आतंकवादी लखबीर सिंह रोडे की संपत्तियां जब्त की थीं।

रोडे पर आर.डी.एक्स. सहित हथियारों और विस्फोटकों की तस्करी, नई दिल्ली में सरकारी नेताओं पर हमला करने की साजिश और पंजाब में नफरत फैलाने से संबंधित मामलों में भारत में मुकदमे के लिए वांछित था।

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!