Edited By Subhash Kapoor,Updated: 23 Jan, 2025 08:27 PM
एक विवाहिता की ओर से फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर लेने पर उसके पति राकेश कुमार, ससुर सुरजीत सिंह व नन्नद ऊशा रानी वासी फरीदकोट पर केस दर्ज कर लिया गया है। यह मुकद्दमा मृतक की मां अनीता पत्नी अशोक कुमार वासी दसमेश नगर फरीदकोट के बयानों पर दर्ज...
फरीदकोट (राजन) : एक विवाहिता की ओर से फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर लेने पर उसके पति राकेश कुमार, ससुर सुरजीत सिंह व नन्नद ऊशा रानी वासी फरीदकोट पर केस दर्ज कर लिया गया है। यह मुकद्दमा मृतक की मां अनीता पत्नी अशोक कुमार वासी दसमेश नगर फरीदकोट के बयानों पर दर्ज किया गया है। बयानकर्त्ता ने बताया कि उसकी लड़की की शादी कुछ समय पहले राकेश कुमार के साथ हुई थी व विवाह के बाद उसने 2 जुड़वा बच्चों को जन्म दिया।
बयानकर्त्ता ने आरोप लगाया कि उसका पति व ससुर परिवार के उक्त सदस्य उसे मानसिक तौर पर तंग व परेशान करते रहते थे जिनसे तंग आकर लड़की अंजली (22) ने कमरे के छत वाले पंखे के साथ फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।