Edited By Vatika,Updated: 17 Dec, 2024 02:59 PM

अफसर बनकर पूरे जिले का गौरव बढ़ाया है।
मानसा: पंजाब के मानसा जिले में अक्सर नई-नई मिसालें देखने को मिलती हैं। मानसा के लोगों ने जहां हर क्षेत्र में सफलता हासिल की है, वहीं यहां के नंगल कलां गांव का युवा महकदीप ने फ्लाइंग अफसर बनकर पूरे जिले का गौरव बढ़ाया है। गांव नंगल कलां में जश्न का माहौल है। महकदीप के फ्लाइंग अफसर बनकर आने पर ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया।
माता-पिता ने भावुक होते हुए कहा कि अब हमारा बेटा हमारे अधूरे सपनों को पूरा करेगा। महकदीप के परिवार ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि महकदीप बचपन से ही पढ़ाई में काफी होशियार था और काफी शांत स्वभाव का था। उन्होंने कहा कि आज हमारा बेटा फ्लाइंग अफसर बनकर गांव पहुंचा है, जिससे हमारे बेटे ने हमें गौरवान्वित किया है।

वहीं, महकदीप ने कहा कि वह 4 साल से इस मुकाम तक पहुंचने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहा हैं। आज जब वह फ्लाइंग अफसर बनकर गांव पहुंचे तो ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया।