Edited By Subhash Kapoor,Updated: 05 Oct, 2025 07:11 PM

जलालाबाद की दशमेश नगरी में वाटर वर्क्स के पास कैब ड्राइवर का उसके घर में शव मिला है।
जलालाबाद (बंटी दहूजा) : जलालाबाद की दशमेश नगरी में वाटर वर्क्स के पास कैब ड्राइवर का उसके घर में शव मिला है। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले में जांच शुरू कर दी गई है। वहीं परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
मृतक रंजीत (32 वर्षीय) की पत्नी सुरजीत कौर ने बताया कि उसका पति अक्सर शराब पीता था और उससे मारपीट करता था। शाम होते ही वह उसे और उसके बच्चे को मारपीट कर घर से निकाल देता था। जिसके बाद वह पड़ोसियों के यहां समय बिताती है।
पत्नी ने कहा कि अब भी ऐसा ही हुआ। उसके साथ मारपीट की गई और उसे घर से निकाल दिया गया। इसके बाद वह सुबह घर लौटी तो देखा कि उसके पति का शव कमरे में पड़ा हुआ था। जबकि पड़ोसी व्यक्ति के मुताबिक, मृतक रणजीत सिंह ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट की तो वह उसके घर पर आ गई थी। घर के दरवाजे खुले थे। तो सुबह उसने उठकर देखा, तो घर के अंदर कमरे में रणजीत सिंह का शव पड़ा मिला ।
मामले की जांच कर रही पुलिस
इसके बाद सूचना पुलिस को दी गई, तो मौके पर पुलिस पहुंची है। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी दविंदर सिंह ने बताया कि मामला संदिग्ध लग रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है। और अब जांच पड़ताल के दौरान जो भी आरोपी पाया जाएगा। उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।