Mahakumbh 2025: 13 जनवरी से होने वाले महाकुंभ को लेकर हो सकती है बड़ी घोषणा, पढ़ें...

Edited By Vatika,Updated: 25 Dec, 2024 03:34 PM

mahakumbh 2025

वहीं, अधिकारियों का कहना है कि पूरी तैयारी कर ली है। अब मंजूरी का इंतजार कर रहे है। बो

चंडीगढ़: अम्बाला मंडल ने चंडीगढ़ से स्पैशल महाकुंभ ट्रेन चलाने के लिए रेलवे बोर्ड को पत्र लिखा है। उम्मीद है कि प्रयागराज में 13 जनवरी से होने वाले महाकुंभ के लिए चंडीगढ़ से स्पैशल ट्रेन चल सकती है।

जानकारी के अनुसार रेलवे बोर्ड ने नॉर्दन रेलवे के सभी मंडलों से स्पैशल ट्रेन चलाने को लेकर रिपोर्ट मांगी थी। अंबाला मंडल ने चंडीगढ़, सहारनपुर और अम्बाला कैंट से महाकुंभ स्पैशल ट्रेन चलाने की इच्छा जाहिर की है। अम्बाला मंडल जल्द तीनों स्टेशनों से महाकुंभ स्पैशल ट्रेन चलाने को लेकर एडवाइजरी जारी कर सकती है। वहीं, अधिकारियों का कहना है कि पूरी तैयारी कर ली है। अब मंजूरी का इंतजार कर रहे है। बोर्ड के आदेश मिलते ही ट्रेनों को लेकर घोषणा कर दी जाएगी।

IRCT ने बनाई टैंट सिटी
आई.आर.सी.टी.सी. की तरफ से प्रयागराज में दो श्रेणियों में टैट सिटी लॉन्च की गई है, जिसमें डीलक्स और प्रीमियम शामिल हैं। इसके लिए 26000 रुपए प्रति व्यक्त्ति प्रति रात दर तय की गई है, जिसमें सुगमता के साथ स्वादिष्ट नाश्ता भी शामिल है। हर टेंट में आग प्रतिरोधी निर्माण, 24 घंटे सुरक्षा और उच्च श्रेणी की आतिथ्य सेवाएं उपलब्ध है। वहीं, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए टैंट सिटी में बुफे डाइनिंग हॉल, मैडीकल सुविधा, बैटरी चालित गाड़ियां और खान घाटों तक पहुंचने के लिए शटल सेवा भी उपलब्ध है। इसके अलावा दैनिक सांस्कृतिक कार्यक्रम, आध्यात्मिक प्रवचन, योग, स्पा औरसाइकिलिंग जैसी गतिविधियों का भी आनंद मिलेगा। ऑनलाइन या आई.आर.सी.टी.सी. ऑफिस से बुकिंग करवाई जा सकती है।

धार्मिक संस्थाएं भी कर रही स्पैशल ट्रेन की मांग
शहर की कई धार्मिक संस्थाएं भी चंडीगढ़ से महाकुंभ स्पैशल ट्रेन चलाने को लेकर अम्बाला मंडल को पत्र लिख चुकी है। संस्थाओं ने पत्र में लिखा है कि यह आस्था का पर्व है, जो 12 साल बाद आता है। चंडीगढ़ से काफी संख्या में लोग जाना चाहते हैं, जिसके लिए स्पेशल ट्रेन जरूरी है।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!