Edited By Vatika,Updated: 19 Dec, 2024 08:58 AM
सामाजिक सुरक्षा, महिला और बाल विकास मंत्री डा. बलजीत कौर ने गर्भवती
चंडीगढ़: सामाजिक सुरक्षा, महिला और बाल विकास मंत्री डा. बलजीत कौर ने गर्भवती महिलाओं और दूध पिलाने वाली माताओं के पोषण और अच्छे स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने के लिए लगभग 70,000 लाभार्थियों को 28 करोड़ रुपए तुरंत जारी करने के आदेश दिए हैं।
कैबिनेट मंत्री डा. बलजीत कौर ने बताया कि सरकार गर्भवती महिलाओं और दूध पिलाने वाली माताओं के पोषण और स्वास्थ्य स्थिति को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत है। मातृ वंदना योजना के तहत चालू वित्तीय वर्ष के अक्तूबर 2024 महीने में 22 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता पहले बच्चे के जन्म और दूसरे बच्चे (लड़की) के जन्म पर कुल 65,478 महिलाओं के खातों में भेजी जा चुकी है। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि सरकार 19 साल और उससे अधिक आयु की महिलाओं को पहले जीवित बच्चे के जन्म पर 5,000 रुपए (2) किस्तों में 3,000+2,000) और दूसरे बच्चे (यदि वह लड़की हो) के जन्म पर 6,000 रुपए प्रदान करती है।यह राशि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत गर्भवती महिलाओं और दूध पिलाने वाली माताओं के पोषण और स्वास्थ्य स्थिति को बेहतर बनाने के लिए विशेष शर्तों की पूर्ति के अधीन दी जाती है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आंशिक मुआवजा प्रदान कर उनकी सेहत में बच्चे के जन्म से पहले और बाद में सुधार करना है।
डा. बलजीत कौर ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य राज्य में जन्म के समय लड़कियों के कम लिंग अनुपात में सुधार करना है। राज्य के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में आंगनबाड़ी कार्यककर्त्ताओं द्वारा इस वित्तीय सहायता के लिए फॉर्म भरे जाते हैं। उन्होंने बताया कि वित्तीय सहायता का भुगतान सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों या डाकघर खातों में किया जाता है। इस लाभ को प्राप्त करने के लिए हर लाभार्थी के पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है, जो बैंक खाते से लिंक होना चाहिए।