Edited By Subhash Kapoor,Updated: 17 Sep, 2023 04:38 PM

अवैध तौर पर शराब पिलाने वाले ढाबों पर थाना डिवीजन नंबर-7 की पुलिस और एक्साइज विभाग ने संयुक्त कार्रवाई की है।
लुधियाना (बेरी) : अवैध तौर पर शराब पिलाने वाले ढाबों पर थाना डिवीजन नंबर-7 की पुलिस और एक्साइज विभाग ने संयुक्त कार्रवाई की है। बीती रात को समराला चौक में स्थित बावा चिकन कार्नर पर छापामारी की गई। जहां बिना इजाजत के शराब पिलाई जा रही थी। पुलिस को देखकर बावा चिकन कार्नर के मालिक राज मल्होत्रा और उनका नौकर सचिन वहां से फरार हो गए। पुलिस ने पीछा कर आरोपी सचिन को काबू कर लिया, जबकि राज मल्होत्रा फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस ने मौके से शराब की बोतलें और बियर की बोतलें बरामद की है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
यह केस एक्साइज विभाग के इंस्पेक्टर जसविंदर सिंह के बयानों पर दर्ज किया गया है। उनके मुताबिक वह टीम के साथ समराला चौक के पास मौजूद थे। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि बावा चिकन कार्नर के मालिक राज मल्होत्रा के पास कोई लाइसेंस नहीं है और उनके पास किसी तरह की कोई शराब पिलाने की इजाजत नहीं है, लेकिन वह फिर भी कानून की उल्लंघना कर रहे है। फिर उन्होंने थाना डिवीजन नंबर-7 की पुलिस के साथ मिलकर मौके पर छापेमारी की तो वहां ग्राहकों को शराब परोसी जा रही थी। पुलिस ने आरोपी नौकर को पकड़ लिया। जब मालिक राज मल्होत्रा फरार हो गया।