Edited By Radhika Salwan,Updated: 07 Jun, 2024 07:16 PM
श्री मुक्तसर साहिब के गिद्दड़बाहा में आसमानी बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि सात लोग घायल हो गए।
श्री मुक्तसर साहिब : श्री मुक्तसर साहिब के गिद्दड़बाहा में आसमानी बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि सात लोग घायल हो गए। घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में रेफर किया गया है।
यह घटना जिला श्री मुक्तसर साहिब के हलका गिद्दड़बाहा के गांव दौला के पास की है, जहां एक ट्रैक्टर चालक पर आसमानी बिजली गिर गई, जिससे ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। बिजली गिरने से ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया और पीछे से आ रही दो गाड़ियां उससे टकरा गईं, जिसमें करीब 7 लोग घायल हो गए। हादसे में घायलों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे बठिंडा रेफर कर दिया गया है। बाकी घायलों का इलाज गिद्दड़बाहा के एक निजी अस्पताल में चल रहा है, जिनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। आसमानी बिजली गिरने से मरने वाले ट्रैक्टर चालक की पहचान बिंदर सिंह गांव दौला उम्र 50 वर्ष के रूप में हुई है।