जगमीत बराड़ पर Action लेने की तैयारी में अकाली दल, भेजा नोटिस

Edited By Vatika,Updated: 02 Dec, 2022 02:51 PM

legal notice to jagmeet brar

बराड़ को फिर से 6 दिसंबर को पार्टी दफ्तर में पेश होने के लिए कहा है।

पंजाब डेस्कः अकाली दल की अनुशासन कमेटी जगमीत बराड़ पर एक्शन लेने की तैयारी में है। दरअसल, अकाली दल की अनुशासन कमेटी ने जगमीत बराड़ को नोटिस भेजा है। बताया जा रहा है कि पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप लगने के कारण बराड़ को फिर से 6 दिसंबर को पार्टी दफ्तर में पेश होने के लिए कहा है। 

बता दें कि शिरोमणि अकाली द्वारा कोर कमेटी के ऐलान के बाद सीनियर नेता जगमीत बराड़ ने सीधा मोर्चा खोल दिया है। बराड़ ने उनकी तरफ से बनाई गई शिरोमणि अकाली दल एकता तालमेल कमेटी की 9 दिसबंर को बकायदा मीटिंग भी बलुाई है पर इस मीटिंग से पहले ही जगमीत बराड़ को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, बराड़ ने उनके द्वारा बनाई गई शिरोमणि अकाली दल एकता तालमेल कमेटी में आदेश प्रताप सिंह कैरो सहित 12 नेता शामिल होने का दावा किया था। इसके साथ ही बराड़ ने इस बागी कमेटी नें रवी करण सिंह काहलो, सुच्चा सिंह छोटेपुर और अलविंदरपाल सिंह पखोके के भी शामिल होने की बात कही थी। जबकि इसके उल्ट इन नेताओं ने ना सिर्फ खुद को जगमीत बराड़ की तालमेल कमेटी से अलग कर लिया है बल्कि बराड़ द्वारा उनका नाम लिए जाने पर भी जवाबी हमला बोला है। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!