NPS मुलाजिमों पर लाठीचार्ज, बढ़ रहे थे CM की रिहायश की ओर

Edited By Urmila,Updated: 06 Dec, 2021 11:24 AM

lathi charges on nps employees were increasing towards the residence of

पैंशन बहाली संघर्ष समिति पंजाब की तरफ से दाना मंडी मोरिंडा में राज्य स्तरीय पैंशन अधिकार महा रैली की गई। उपरांत मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की कोठी की ओर रोष मार्च करते बढ़े एन.पी.एस. मुलाजिमों ने बैरीकेट उखेड़ दिए...

मोरिंडा (अरनौली, धीमान): पैंशन बहाली संघर्ष समिति पंजाब की तरफ से दाना मंडी मोरिंडा में राज्य स्तरीय पैंशन अधिकार महा रैली की गई। उपरांत मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की कोठी की ओर रोष मार्च करते बढ़े एन.पी.एस. मुलाजिमों ने बैरीकेट उखेड़ दिए, जहां पुलिस की तरफ से उन पर पानी की बौछारें की गई और हल्का-सा लाठीचार्ज किया गया। इस दौरान कई महिला और पुरुष मुलाजिमों के चोटें भी लगीं और कईयों की पगड़ी उतर गई। बाद में प्रशासन ने 10 दिसंबर को चंडीगढ़ में आधिकारियों के साथ उनकी पैनल मीटिंग फिक्स करवाई।

यह भी पढ़ें: कैप्टन अमरिंदर सिंह ने की सियासी पारी की शुरूआत

समिति के कनवीनर जसवीर सिंह तलवाड़ा, को-कनवीनर जगसीर सिंह सहोता और अजीत पाल सिंह जस्सोवाल ने कहा कि पिछली विधानसभा मतदान दौरान कांग्रेस ने अपने चयन मैनीफैस्टो में एन.पी.एस. मुलाजिमों के साथ यह वायदा किया था कि उनकी सरकार आने पर पुरानी पैंशन लागू करेंगे। सरकार के साढ़े चार वर्ष हो गए अभी तक उनकी इस मांग को लेकर सरकार ने गंभीरता नहीं दिखाई। लोग मुद्दों पर कांग्रेस सरकार की तरफ से लारा लाने की नीति अपना कर वोटे लेने की प्रकृति को नंगा करने के लिए उन्होंने यह पैंशन अधिकार महा रैली मुख्यमंत्री के शहर मोरिंडा रखनी पड़ी, अगर सरकार उनकी यह मांग नहीं मानती तो इस बार लोगों में आकर इन विधायकों को वोटें मांगनी मुश्किल कर देंगे।

यह भी पढ़ें: भयानक सड़क हादसा: आपस में भिड़ी गाड़ियां,एक की मौत

इस समय को-कनवीनर संजीव धूत, गुरदीप चीमा, संत सेवक सिंह सरकारिया, गुरदयाल सिंह मान, हरप्रीत सिंह बराड़, गुरशरण सिंह राऊआल, लवप्रीत सिंह रोड़ांवाली, गुरतेज सिंह खहरा, सरबजीत सिंह पूनावाला, दर्शन सिंह आलीशेर, परमिन्दरपाल सिंह, दीदार सिंह मुद्दकी, गुलाब सिंह, सोहन लाल, सतनाम सिंह, कुलविन्दर सिंह, गुरविन्दरपाल सिंह चंदन, रजनीश कुमार, गवर्नमैंट टीचर यूनियन के राज्य प्रधान सुखविन्दर चाहल, डी.टी.एफ. के राज्य प्रधान दिगविजयपाल शर्मा, बी.एड. फ्रंट राज्य प्रधान हरविन्दर सिंह बिलगा, आई.टी. सैल से सतप्रकाश, हरप्रीत उप्पल, शिवप्रीत पटियाला, बलजीत सिंह सेखा स्कूल पुस्तकालय यूनियन, बलजीत सिंह सालाना एस.सी.बी.सी. यूनियन, ई.टी.टी. टीचर्ज यूनियन से हरदीप सिद्धू उपस्थित थे। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!