Edited By Vatika,Updated: 25 Jan, 2025 11:07 AM
इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए अब मुख्यमंत्री मोहाली में राष्ट्रीय तिरंगा फहराएंगे।
पटियाला (परमीत): पटियाला में गणतंत्र दिवस पर राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा तिरंगा फहराने से एक दिन पहले खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने पटियाला मीडिया को एक ईमेल भेजी है, जिसमें अभिभावकों से अपने बच्चों को समारोह में ना भेजने की अपील की गई है। पन्नू ने लिखा," सरकारी विक्टोरिया गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल और मुक्त पब्लिक स्कूल राजपुरा के बच्चे पोलो ग्राउंड में गणतंत्र दिवस समारोह में भगवंत मान के साथ शामिल नहीं हो। साथ ही लिखा गया है कि घर पर रहें - सुरक्षित रहें।"
बता दें कि खालिस्तानी आतंकी और सिख फॉर जस्टिस चीफ गुरपतवंत सिंह पन्नू ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान को जान से मारने की धमकी दी है। पन्नू ने कहा कि भगवंत मान का हाल पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह जैसा होगा, उसे भी बम से उड़ा देंगे। वहीं पंजाब पुलिस द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर सुरक्षा सख्त कर दी गई है। वहीं आपको बता दें कि सी.एम. मान के दौरे के चलते जिला प्रशासन पिछले करीब 10 दिनों से तैयारियों में जुटा हुआ था और इस संबंध में शहर में साफ-सफाई तथा विभिन्न क्षेत्रों में मरम्मत के कार्य जारी थे। इसके अतिरिक्त गणतंत्र दिवस समारोह के लिए विभिन्न विभागों द्वारा झांकियां भी तैयार की जा रही थीं। जो विभागों के कामों तथा सरकारी योजनाओं को दर्शाते हुए लेागों को जानकारी देने के लिए बनाई जा रही थी।