Edited By Vatika,Updated: 13 Nov, 2023 08:53 AM

मौके पर एस.एच.ओ. अमन सैनी पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचे।
जालंधर (सुनील): जिला जालंधर में दिवाली की रात बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया। यहां थाना लांबड़ा के इलाके में दीपावली की रात गांव ललियां खुर्द में एक पत्नी ने अपने ही पति की बेरहमी से हत्या कर दी तथा मौके से फरार हो गई।
मृतक की पहचान मस्सी मंसूर के रूप में हुई है, जिसके 4 बच्चे है और परिवार सहित किसान की मोटर पर रहता था। मर्डर की सूचना जब थाना लांबड़ा पुलिस को मिली तो पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। मौके पर एस.एच.ओ. अमन सैनी पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचे। पुलिस मृतक मस्सी मंसूर की पत्नी को ढूंढने में लग गई है।