Edited By Subhash Kapoor,Updated: 21 Feb, 2025 06:57 PM

पंजाब सरकार की तरफ से जहां आज पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा का तबादला कर दिया गया, वहीं जालंधर की कमान अब आई.पी.एस. अधिकारी धनप्रीत कौर के हाथों में सौंप दी गई है। धनप्रीत कौर जोकि 2006 की आई.पी.एस. आफिसर हैं तथा अपनी तेज तर्रार छवि को लेकर अकसर...
जालंधर : पंजाब सरकार की तरफ से जहां आज पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा का तबादला कर दिया गया, वहीं जालंधर की कमान अब आई.पी.एस. अधिकारी धनप्रीत कौर के हाथों में सौंप दी गई है। धनप्रीत कौर जोकि 2006 की आई.पी.एस. आफिसर हैं तथा अपनी तेज तर्रार छवि को लेकर अकसर जानी जाती है।
इससे पहले धनप्रीत कौर को लुधियाना रेंज आई.जी.पी. लगाया गया था, जिन्हें कि अब वहां से ट्रांसफर कर सरकार की तरफ से जालंधर का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है। धनप्रीत कौर पटियाला जिले में पली बढ़ी हैं। 2009 से 2011 तक वह ए.सी.पी. ए.डी.सी.पी.-1 अमृतसर में भी तैनात रही हैं। 2012 में वह एस.एस.पी. बरनाला रही। कुछ दिन पहले ही उन्हें नवांशहर में भी एस.एस.पी. की कमान सौंपी गई थी। धनप्रीत कौर अकसर गुंडा तत्वों पर नुकेल डालने में सक्षम रही हैं तथा कई बड़े अपराधियों को उनके नेतृत्व में सलाखों के पीछे भेजा गया है।