जेल में बंद Gangster ने जेल अधिकारियों पर किया जानलेवा हमला , बाल-बाल बचे

Edited By Vatika,Updated: 17 Oct, 2022 12:55 PM

jailed gangster attacked jail officials

इस अभियान के तहत जेल में से अब तक कई मोबाइल फोन और नशीले पदार्थ पकड़े जा चुके हैं

फिरोजपुर (कुमार): पिछले काफी समय से मोबाइल फोनों की बरामदगी को लेकर फिरोजपुर की केंद्रीय जेल चर्चा में चली आ रही है और जेल के बाहर से थ्रो किए जा रहे मोबाइल फोन और नशीले पदार्थों के पैकटो को लेकर डीआईजी जेल फिरोजपुर सर्कल सरदार तेजिंदर सिंह मोड और जेल सुपरडेंट बलजीत सिंह वैद के दिशा निर्देशों अनुसार जेल में लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है और इस अभियान के तहत जेल में से अब तक कई मोबाइल फोन और नशीले पदार्थ पकड़े जा चुके हैं 

इसी बयान के चलते हुए जेल में सहायक सुपरडेंट रिशवपाल गोयल और कश्मीर चंद के नेतृत्व में सर्च अभियान चलाया गया और इस अभियान के तहत गैंगस्टर कैदी धर्मेंद्र सिंह राजी तथा हवालाती सुरेंद्र सिंह  से और जमीन में दबे हुए लावारिस 4 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं, जिसे लेकर जेल अधिकारियों द्वारा दी गई लिखती शिकायत थाना सिटी फिरोजपुर की पुलिस ने गैंगस्टर, हवालाती और अज्ञात लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं। यह जानकारी देते हुए थाना सिटी फिरोजपुर के सब इंस्पेक्टर अजमेर सिंह और एचसी मनदीप कुमार ने बताया कि सहायक सुपरडेंट रिशवपाल गोयल की ओर से पुलिस को दी गई शिकायत पर गैंगस्टर कैदी धर्मेंद्र सिंह उर्फ राजी के खिलाफ सहायक सुपरडेंट और उनके साथी अधिकारी पर हमला करने संबंधी भी आईपीसी की अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

आरोप है कि सहायक सुपरडेंट ऋषभ पाल गोयल और जेल अधिकारी ने जब कर्मचारियों के साथ हाई सिक्योरिटी  जोन की तलाशी ली तो गैंगस्टर कैदी धर्मेंद्र सिंह उर्फ राजी से एक सफेद रंग का एयरटेल  सिम कार्ड सहित सैमसंग टच स्क्रीन मोबाइल फोन बरामद हुआ और गैंगस्टर कैदी ने जेल अधिकारियों पर  ईंट मार कर हमला किया और वह ईंट दूसरी तरफ जा गिरी जिससे जेल अधिकारी बच गए । उन्होंने बताया कि जेल अधिकारियों ने पुलिस को दी गई जिसकी शिकायत में बताया है कि जब जेल की पुरानी बैरक नंबर 9 की तलाशी ली गई तो वहां पर एक वी आई सिम कार्ड के साथ सैमसंग कीपैड मोबाइल फोन बरामद हुआ हवालाती  सुरेंद्र सिंह से बरामद हुआ और 2 ओप्पो टच स्क्रीन मोबाइल फोन , जिनमें एयरटेल तथा वी आई सिम कार्ड हैं बैरक के बाहर मिट्टी में दबे हुए मिले। 

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!