Edited By Urmila,Updated: 23 Oct, 2022 10:44 AM

ताजपुर रोड की सेंट्रल जेल में गत दिवस हुई विशेष चेकिंग अभियान में जेल गार्द ने हवालातियों से 13 मोबाइल बरामद किए।
लुधियाना (स्याल): ताजपुर रोड की सेंट्रल जेल में गत दिवस हुई विशेष चेकिंग अभियान में जेल गार्द ने हवालातियों से 13 मोबाइल बरामद किए। आधा दर्जन से ज्यादा मिले मोबाइलों ने जहां सुरक्षा में खामियों को उजागर कर दिया है वहीं जेल में मोबाइल अवैध रूप से मिलने की बात भी साफ हो गई है। हालांकि इस संबंध में पुलिस ने प्रिजन एक्ट की धाराओं के तहत कुल 11 बंदियों पर मामला दर्ज किया है। वहीं दूसरी ओर जेल स्टाफ भी मोबाइलों की रिकवरी के बाद चुप्पी साधे है, क्योंकि यह सीधे-सीधे जेल परिसर की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ के रूप में सामने आ रहा हैं।
हालांकि हर बार ही जेल से मोबाइल मिलने के बाद स्टाफ की ओर से दावा कर दिया जाता है कि आगे से ऐसी घटना नहीं सामने आएगी या जेल के अंदर किसी भी सूरत में मोबाइल नहीं जाने दिया जाएगा, लेकिन सुरक्षा में सेंध लगाने वाले शरारती तत्व भी हमेशा नया रास्ता खोज लेते हैं और जिस हिसाब से ताजपुर रोड की जेल से मोबाइल मिल रहे हैं, उससे यही लगता है कि जेल की ऐसी कोई दीवार नहीं बनी, जिसकी उंचाई इनकी पहुंच से ऊपर हो।
कहीं परिवार वालों को दीवाली की बधाईयां तो नहीं दे रहे थे बंदी
उधर, जेल के सूत्र भी इस रिकवरी पर चुटकी ले रहे हैं कि जेलों से घर को फोन तो नहीं हो सकता, इसलिए दीवाली पर कुछ बंदियों ने मोबाइलों से बात करने का जुगाड़ लगा लिया था, जो बाद में चैकिग के दौरान धरे गए। सूत्रों अनुसार जेल स्टाफ को भी ऐसे शरारती तत्वों के बारे में जानकारी है, जो सीधे ही चेंकिग दौरान ऐसे बंदियों को धर लेते हैं। इन पकड़े गए बंदियों में एक विदेशी बंदी भी शामिल है जिसका नाम एबुका एनकोवो है।
इनसे हुई मोबाइल की रिकवरी
जुगराज सिंह, गुरमीत सिंह, सतविन्द्र सिह, विजय कुमार, नीरज अतर, एबुका एनकोवो, सचिन कुमार, सुशील कुमार, आशीष कुमार, सौरभ कुमार, रमनदीप सिह, जो विभिन्न अपराधों के तहत जेल में बंद हैं, जो सभी अंडर ट्रायल हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here