Edited By Vatika,Updated: 21 Nov, 2022 11:42 AM

खालिस्तानी समर्थक हरविंद्र सिंह उर्फ रिंदा की पाकिस्तान में हुई मौत चर्चा का विषय बनी हुई है,
गुरदासपुर (विनोद): यद्यपि भारत में इस समय 10 लाख रुपए के ईनामी गैंगस्टर-कम-खालिस्तानी समर्थक हरविंद्र सिंह उर्फ रिंदा की पाकिस्तान में हुई मौत चर्चा का विषय बनी हुई है, पर पाकिस्तानी अधिकारी तथा सैनिक अस्पताल व जिन्नाह अस्पताल के अधिकारी इस नाम के किसी व्यक्ति की अस्पताल में मौत होने की पुष्टि नहीं कर रहे हैं।
पाकिस्तानी अधिकारी तथा अस्पताल के अधिकारी यह जरूर बता रहे हैं कि कुछ दिन पहले नशे की ओवरडोज से गंभीर हालत में मोहम्मद उस्मान नामक व्यक्ति को सैनिक अधिकारियों ने अस्पताल में दाखिल करवाया था जिसकी मौत अस्पताल में हुई है। वहीं, भारतीय एजैंसियों का दावा है कि पाकिस्तान की गुप्तचर एजैंसी आई.एस.आई. ने रिंदा को मोहम्मद उस्मान के नाम से अस्पताल में दाखिल करवाया था। भारतीय एजैंसियां दावा कर रही हैं कि आई.एस.आई. की सुरक्षा में रह रहे रिंदा की लाहौर के जिन्नाह अस्पताल में मौत हुई है। कुछ एजैंसियां दावा कर रही हैं कि रिंदा की मौत किडनी की बीमारी के कारण हुई है, जबकि कुछ का कहना है कि उसकी मौत नशे की ओवरडोज के कारण हुई है।