Edited By Subhash Kapoor,Updated: 11 Sep, 2023 06:52 PM

इन दिनों भारतीय क्षेत्र में पाकिस्तानी ड्रोन की दस्तक लगातार बढ़ती जा रही है।
तरनतारन (रमन): इन दिनों भारतीय क्षेत्र में पाकिस्तानी ड्रोन की दस्तक लगातार बढ़ती जा रही है। बीती रात दोबारा पाकिस्तानी ड्रोन ने भारतीय क्षेत्र में दस्तक दी। जानकारी के अनुसार जिले के अधीन आती भारत-पाकिस्तान सरहद के सैक्टर खेमकरण में बी.ओ.पी. कलस के पिल्लर नंबर 153/04 के माध्यम से बीती रात 11 बजे पाकिस्तानी ड्रोन की भारतीय क्षेत्र में दस्तक होने की आवाज सुनाई दी। सरहद पर तैनात बी.एस.एफ. की 103 बटालियन के जवान ड्रोन की आवाज सुनते ही सतर्क हो गए।
एस.पी. (आई.) विशालजीत सिंह ने बताया कि थाना खेमकरण की पुलिस व बी.एस.एफ. के जवानों द्वारा मिल कर सरहदी क्षेत्र सील करते हुए तलाशी अभियान चलाया गया, परंतु कोई भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई।