Edited By Kalash,Updated: 13 Dec, 2024 02:03 PM
11वीं कक्षा में पढ़ते तीन विद्यार्थी अम्बाला साईड की तरफ पच्चीस दर्रे के पुल पर सोशल मीडिया पर पाने के लिए वीडियो रील बना रहे थे
राजपुरा : पटिलाया के जिले से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार यहां के महेन्दरगंज राजपुरा में स्थित स्कूल आफ ऐमीनैस के 3 विद्यार्थी रेलवे ट्रैक पर वीडियो रील बनाते हुए रेल गाड़ी की लपेट में आ गए। इस कारण एक विद्यार्थी की मौत हो गई, जब कि 2 गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
प्राप्त की जानकारी अनुसार सरकारी सीनियर स्कूल महेन्दरगंज (स्कूल आफ ऐमीनैस) में 11वीं कक्षा में पढ़ते तीन विद्यार्थी अम्बाला साईड की तरफ पच्चीस दर्रे के पुल पर सोशल मीडिया पर पाने के लिए वीडियो रील बना रहे थे कि उस तरफ से तेज रफ्तार रेल गाड़ी आ गई। इसका विद्यार्थियों को पता नहीं लगा, जिस कारण रेल गाड़ी ने उनको अपनी लपेट में ले लिया। इस दौरान एक विद्यार्थी गुरप्रीत सिंह गैवी निवासी गांव ढकानसू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उस के दूसरे साथी मनिन्दर सिंह निवासी गांव ढकानसू और हर्ष शर्मा निवासी शाम नगर राजपुरा के गंभीर चोटें लगी हैं। उन्हें राजपुरा के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है।
स्कूल की प्रिंसीपल पूनम कुमारी ने बताया कि हादसे के दौरान विद्यार्थी स्कूल में से गैर उपस्थित थे, जिस बारे उनके मां-बाप को भी पता था। हादसे की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ए.एस.आई. जगतार सिंह ने बताया कि मृतक विद्यार्थी के शव का पोस्टमार्टम करवा कर वारिसों के हवाले कर दिया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here