Edited By Vatika,Updated: 25 Jan, 2025 01:58 PM
पंजाब परिवहन विभाग एक बड़ा कदम उठाने जा रहा है
चंडीगढ़: पंजाब परिवहन विभाग एक बड़ा कदम उठाने जा रहा है, जिसके तहत विभाग 500 नई बसें सड़कों पर उतारने की तैयारी कर रहा है। उल्लेखनीय है कि परिवहन मंत्री लालजीत भुल्लर ने एक जनवरी को नई बसों की खरीद को मंजूरी दी थी।PRTC 200 नई बसें खरीदेगा जबकि किलोमीटर स्कीम के तहत 150 बसें सड़कों पर उतारी जाएंगी।
सूत्रों के अनुसार पी. आर.टी. सी. को नई बसें खरीदने को विभागीय मंजूरी भी मिल गई है। 200 बसें खरीदने के लिए टेंडर जारी करने की तैयारी की जा रही है। सबसे पहले बसों की खरीद के लिए टेंडर जारी किया जाएगा। बसों की सप्लाई होने के बाद, बस की बॉडी लगाने का टैंडर निकाला जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, PRTC अपने फंड से 200 बसें खरीदेगी और 150 बसें किलोमीटर स्कीम तक उतारेगी। जबकि पनबस-रोडवेज कर्जा लेकर 150 बसें खरीदेगा।
पनबस ने भी विभाग को एक प्रस्ताव भेजा है। हालांकि, उन्हें अभी तक मंजूरी नहीं मिली है। पी.आर.टी.सी. और पनबस में नई बसें चलाने की मांग लंबे समय से उठ रही थी, क्योंकि 2021 के बाद बसें नहीं खरीदी गई थीं। जबकि 400 बसें रद्द कर दी गई हैं। सूत्रों के अनुसार नई बसों के लिए प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी।