Edited By Kalash,Updated: 01 Nov, 2025 05:47 PM

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी का आपराधिक इतिहास है तथा उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में कई मामले दर्ज हैं।
गुरदासपुर (विनोद): गत रात बी.एस.एफ. सेक्टर मुख्यालय गुरदासपुर की इंटेलिजेंस ब्रांच से प्राप्त गोपनीय जानकारी के आधार पर फील्ड टीम ने डेरा बाबा नानक पुलिस एवं सीमा सुरक्षा बल की 27 बटालियन द्वारा डेरा बाबा नानक के अनाज मंडी क्षेत्र में संयुक्त अभियान चलाया। ऑपरेशन के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति बलविंदर सिंह उर्फ बिल्ली, पुत्र गुरदीप सिंह, निवासी काहलांवाली, थाना डेरा बाबा नानक को गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से एक स्टार मार्क .32 बोर पिस्तोल, एक मैगजीन तथा 6 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी का आपराधिक इतिहास है तथा उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में कई मामले दर्ज हैं।
हथियार और गोलाबारूद की बरामदगी से संकेत मिलता है कि आरोपी किसी फायरिंग/अपराधिक गतिविधि की योजना बना रहा था। इस सफल कार्रवाई से डेरा बाबा नानक में संभावित टारगेट किलिंग/फायरिंग की घटना को रोका गया, जिससे गंभीर कानून-व्यवस्था की स्थिति टल गई। आरोपी के नेटवर्क एवं आपराधिक, अवैध हथियार तस्करी से संबंधों की जांच जारी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here