इस Weekend घूमने  का Plan है तो पढ़ें ये खबर, मौसम विभाग ने जारी की भविष्यवाणी

Edited By Vatika,Updated: 24 Dec, 2024 04:42 PM

if you plan to visit this weekend then read this news

आने वाले दिनों में ठंड बढ़ने के साथ प्रदूषण का स्तर भी बढ़ने से बीमारियों की संभावना बढ़ेगी।

चंडीगढ़: साल के आखिरी हफ्ते के शुरू होने के बाद सोमवार सुबह लोग जगे तो मौसम के मिजाज बदले हुए थे। आसमान काले घने बादलों से घिरा था और फिर दिन शुरू होते ही बादल बरसना भी शुरू हो गए। अचानक सक्रिय हुए वैस्टर्न डिस्टरबैंस के इस स्पैल के बाद सर्दियों के सीजन की बारिश भी दर्ज हुई। शिमला और आसपास गिरी बर्फ के बाद मैदानों में भी ठंड बढ़ गई है। सोमवार दोपहर तक शहर में हुई 3.1 मिमी बारिश के बाद अधिकतम तापमान भी 13.7 डिग्री से ऊपर नहीं गया। इससे पहले रविवार रात न्यूनतम तापमान 9.3 डिग्री था। इस तरह अब दिन और रात के तापमान के बीच का अंतर भी कम हो रहा है।

क्रिसमस पर साफ रहेगा मौसम
वैस्टर्न डिस्टरबैंस का ये स्पैल निकल जाने के बाद क्रिसमस पर मौसम साफ रहेगा।27 दिसम्बर से वैस्टर्न डिस्टरबैस का बड़ा स्पैल सक्रिय होगा। 3 दिन पूरे उत्तर भारत मौसम बदलेगा। 27 से 29 दिसम्बर के बीच पहाड़ों पर अच्छी बर्फ के साथ मैदानों में भी बारिश की संभावना जताई गई है। इन 3 दिनों में चंडीगढ़ सामेत मैदानों में बादलों की गर्जना और तेज हवाओं के साथ बारिश के स्पैल आते रहेंगे। 29 दिसम्बर के बाद घना कोहरा पड़ेगा। रात के तापमान में लगातार गिरावट के साथ आने वाले दिनों में ठंड भी तेजी से बढ़ेगी।

अब भी खत्म नहीं हो रहा प्रदूषण
दिसम्बर के महीने के आखिर में भी चंडीगढ़ की आबोहवा में प्रदूषण कम नहीं हो रहा है। दीवाली के बाद नवंबर के महीने 2 हफ्ते तक प्रदूषण झेलने के बाद अभी भी लोगों को राहत नहीं मिली है। इन दिनों चंडीगढ़ एयर क्वालिटी इंडेक्स 287 के खराब स्तर पर ही चल रहा है। सैक्टर 22 और 53 के आसपास के एरिया में तो रात के वक्त पी.एम.2.5. और पी.एम. 10. का स्तर कई घंटों तक 400 से ऊपर जा रहा है। आने वाले दिनों में ठंड बढ़ने के साथ प्रदूषण का स्तर भी बढ़ने से बीमारियों की संभावना बढ़ेगी।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!