Edited By Kalash,Updated: 24 Sep, 2024 05:50 PM
बीती रात गढ़शंकर के बीत इलाके के गांव झोनेवाल निवासियों ने प्रकाश अस्पताल के संचालक डॉक्टर के खिलाफ ट्रैफिक जाम करते हुए धरना दिया
गढ़शंकर (रामपाल भारद्वाज): बीती रात गढ़शंकर के बीत इलाके के गांव झोनेवाल निवासियों ने प्रकाश अस्पताल के संचालक डॉक्टर के खिलाफ ट्रैफिक जाम करते हुए धरना दिया और डॉक्टर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसकी सूचनाी मिलने पर एस.एच.ओ. गढ़शंकर बलजिंदर सिंह और डी.एस.पी. गढ़शंकर परमिंदर सिंह ने प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की पर प्रदर्शनकारी डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग पर अड़े रहे। इसके बाद पुलिस द्वारा डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज करने के भरोसे के बाद 10:30 बजे धरना समाप्त किया।
इस मौके पर बलराम सिंह पमू पुत्र कशोरी लाल निवासी मावा थाना नूरपुर बेदी हाल निवासी झोनेवाल ने बताया कि उसकी पत्नी पूजा जो बच्चे को जन्म देने वाली थी, को इलाज के लिए प्रकाश अस्पताल झोनेवाल में दाखिल करवाया गया था। उसने बताया कि अस्पताल के डॉक्टर अश्वनी कुमार उर्फ रवि पुत्र प्रकाश निवासी झंगनी द्वारा इलाज में लापरवाही बरती गई जिस कारण उसकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उक्त रवि ने उसकी पत्नी व बच्चे को ऊना हिमाचल प्रदेश रेफर कर दिया जहां उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि नवजात बच्चे को पी.जी.आई. चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया था। इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। बलराम सिंह ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी पूजा और नवजात बच्चे की मौत उक्त डॉक्टर की लापरवाही के कारण हुई है। बलराम सिंह के बयान पर कार्रवाई करते हुए प्रकाश अस्पताल के संचालक अश्वनी कुमार उर्फ रवि के खिलाफ धारा 304 आई.पी.सी के तहत थाना गढ़शंकर में केस दर्ज किया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here