Edited By Vatika,Updated: 28 Oct, 2023 12:08 PM

उन्होंने बताया कि बरामद हेरोइन एक पैकेट में थी और ड्रोन के साथ लटकी हुई थी।
तरनतारन(रमन): पाकिस्तानी ड्रोन की भारतीय सीमा में दस्तक देने की गतिविधियां लगातार जारी है। इसकी एक और ताजा मिसाल उस समय देखने को मिली जब पाकिस्तान द्वारा भारतीय सीमा में दाखिल हुए चीनी ड्रोन को भारत पहुंची 407 ग्राम हैरोइन सहित पंजाब पुलिस और बी.एस.एफ. द्वारा बरामद किया गया।
जानकारी देते हुए डी.एस.पी. भिखीविंड प्रीतइंदर सिंह ने बताया कि जिले के अंतर्गत भारत-पाकिस्तान सीमा के सैक्टर अमरकोट के अंतर्गत बी.ओ.पी. तारा सिंह के जरिए शनिवार सुबह 6.15 बजे ड्रोन दाखिल होने की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद थाना खालड़ा की पुलिस और बी.एस.एफ. की 103 बटालियन द्वारा तालाशी अभियान दौरान दरबारा सिंह पुत्र चाणन सिंह के खेतों से एक छोटे चीनी ड्रोन के साथ 407 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। उन्होंने बताया कि बरामद हेरोइन एक पैकेट में थी और ड्रोन के साथ लटकी हुई थी। डीएसपी भिखीविंड प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि खालड़ा थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर नशा तस्कर की तलाश शुरू कर दी गई है।