Edited By Vatika,Updated: 21 Jul, 2022 11:58 AM
पंजाब के कई जिलों में बुधवार देर रात से तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही हैं।
पंजाब डेस्क(रमन शर्मा, गोपी, वरिंद्र, सोनू) : पंजाब के कई जिलों में बुधवार देर रात से तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही हैं। इसके चलते कई जिलों ने तालाब का रूप धारण कर लिया, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि बारिश ने लोगों को कुछ घंटों के लिए गर्मी से राहत दिलाई।
लुधियाना में 24 घंटे दौरान हुई 148.2 मिलीमीटर बारिश
पंजाब की औद्योगिक राजधानी लुधियाना मेें मानूसन पिछले 24 घंटे दौरान जम कर बरसा। पंजाब खेतीबाड़ी यूनिवर्सिटी मौसम विभाग की प्रभारी डॉ.पी के किंगरा ने बताया कि कल सुबह 8.30 बजे से लेकर आज सुबह 8.30 बजे तक 148.2 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड हुई है।
जालंधर में भारी बारिश के बाद हर तरफ पानी-पानी हो गया हैं। यहां की सड़के तालाब बन गई, जिससे सुबह स्कूल ऑफिस जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा
गुरु नगरी में झमाझम बारिश से हेरिटेज स्ट्रीट हुआ जल थल
गुरु नगरी में देर रात से हो रही बारिश के कारण शहर की सड़कें जलमग्न हो गई, जिससे हेरिटेज स्ट्रीट पर पानी जमा हो गया। साथ ही नगर निगम के सीवरेज सिस्टम की पोल खुल गई। सुबह से तेज बारिश के कारण स्कूल जाने वाले बच्चों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा वही सड़कों पर घुटनों तक पानी खड़ा रहा। हेरिटेज स्ट्रीट पर पानी खड़ा होने का कारण श्री दरबार साहिब जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा वही लोगों ने निगम प्रशासन को जमकर कोसा।
मोगा
मोगा में भारी बारिश से सड़के जलमग्न है।बरसात के कारण कई लोगों के घरों व दुकानों में पानी भर गया, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
टांडा
इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि कैसे निचले इलाकों में खेता में पानी खड़ा हुआ है।
ग्राहकों से खचाखच भरी रहने वाली सब्जी मंडी बारिश के कारण पड़ी सुनी
मुल्लापुर दाखां