Edited By Subhash Kapoor,Updated: 01 Apr, 2025 08:09 PM

विधानसभा हलका पट्टी के तहत आने वाले गाँव जवांदा कलां के निवासी युवा गगनदीप सिंह (28) की फौज में ड्यूटी करते समय दिल का दौरा पड़ने के कारण मौत हो गई।
पट्टी (सौरभ) : विधानसभा हलका पट्टी के तहत आने वाले गाँव जवांदा कलां के निवासी युवा गगनदीप सिंह (28) की फौज में ड्यूटी करते समय दिल का दौरा पड़ने के कारण मौत हो गई। मृतक का सोमवार को गाँव जवांदा कलां में सरकारी सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस मौके पर मृतक गगनदीप सिंह (28) के परिवार के सदस्यों ने जानकारी दी कि वह 11 साल से 67 इंजीनियरिंग अम्बाला में तैनात था, जहां ड्यूटी के दौरान उसे दिल का दौरा पड़ा और फौज के जवानों ने उसे इलाज के लिए आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जब यह खबर गाँव में पहुँची तो पूरे गाँव में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक चार बहनों का एकलौता भाई था। इस मौके पर परिवार के सदस्यों और म्रितक गगनदीप सिंह की पत्नी ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार से अपील की कि परिवार की सहायता की जाए ताकि उनका पालन-पोषण ठीक से हो सके। नायक गगनदीप सिंह की चार बहनें उसकी मृतक देह के ऊपर विलाप करती हुई देखी गईं। इस मौके पर पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर की ओर से पी.ए. दिलबाग सिंह ने परिवार के साथ दुख सांझा किया और कहा कि पंजाब सरकार पूरी तरह से परिवार के साथ खड़ी है, जो भी सहायता संभव होगी, परिवार को देंगे।