Edited By Tania pathak,Updated: 22 Mar, 2021 05:33 PM

जिला यूथ कांग्रेस के जिला प्रधान गुरलाल बलवान कत्ल कांड के दूसरे मुख्य आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई...
फरीदकोट (राजन, जगदीश): जिला यूथ कांग्रेस के जिला प्रधान गुरलाल बलवान कत्ल कांड के दूसरे मुख्य आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के स्थानिय माननीय चीफ़ जुडिशियल मैजिस्ट्रेट की अदालत में पेशी एक बार फिर सुरक्षा प्रबंधों को लेकर नये प्रोडक्शन वारंट जारी होने तक टल गई है। सूत्रों के अनुसार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई जो इस समय राजस्थान अजमेर की हाई सक्योरिटी जेल में बंद है और उसके खिलाफ कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं।
इसको ध्यान में रखते राजस्थान पुलिस प्रसाशन की तरफ से उपयुक्त पुलिस फोर्स और दुसरे सुरक्षा प्रबंधों को लेकर यह कार्यवाही की गई है। यहां यह भी बताने योग्य है कि अब पुलिस प्रशासन को माननीय चीफ जुडिशियल मैजिस्ट्रेट की अदालत से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के दूसरी बार नए प्रोडक्शन वारंट जारी करवाने के लिए कार्यवाही करनी पड़ेगी। जबकि पहली बार माननीय उक्त अदालत की तरफ से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की 17 मार्च को पेशी संबंधी प्रोडक्शन वारंट जारी किए गए थे।