Edited By Subhash Kapoor,Updated: 05 Sep, 2023 11:00 PM

मान सरकार का बड़ा फैसला सामने आया है।
चंडीगढ़ : मान सरकार का बड़ा फैसला सामने आया है। बताया जा रहा है कि सड़क हादसे में घायल लोगों का पहले 48 घंटों के दौरान मुफ्त इलाज किया जाएगा। पंजाब सरकार ने यह कदम सड़क हादसे में पीड़ितों की कीमती जान बचाने के उद्देश्य से किया गया है। पंजाब सरकार ने फरिश्ते स्कीम के हिस्से के तौर पर हादसे के पहले 48 घंटों के दौरान सभी सड़क हादसों पीड़ितों का मुफ्त इलाज करने का फैसला लिया है। यदि किसी गंभीर रूप में जख्मी व्यक्ति को अस्पताल में लाया जाता है तो 48 घंटों के दौरान उसका मुफ्त इलाज किया जाएगा। इस बारे जानकारी देते पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डा. बलबीर सिंह ने आज कहा कि चाहे व्यक्ति कहीं का भी रहने वाला हो, पंजाब सरकार द्वारा सड़क हादसे के सभी पीड़ितों के साथ एक ही समान व्यवहार किया जाएगा और हादसे के पहले 48 घंटों के दौरान निजी अस्पतालों सहित पास के अस्पतालों में मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी। वहीं स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सड़क हादसे के पीड़ित को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने वाले व्यक्ति को सम्मान के रूप में 2000 रुपए दिए जाएंगे। वहीं उस व्यक्ति से पुलिस द्वारा किसी तरह की कोई पूछताछ नहीं की जाएगी।