Edited By Vatika,Updated: 12 Sep, 2023 08:02 AM

घरेलू एयरपोर्ट से एक बार फिर से विमानों की उड़ानें शुरू की जा रही हैं। पता चला है कि मंगलवार से ही उड़ानों को शुरू किया जा रहा है जबकि इस शैड्यूल में एक-दो दिन देरी भी हो सकती है। एयरपोर्ट पर दोबारा से उड़ानें शुरू करने के लिए अथारिटी द्वारा पूर्ण...
बठिंडा: बठिंडा के घरेलू एयरपोर्ट से एक बार फिर से विमानों की उड़ानें शुरू की जा रही हैं। पता चला है कि मंगलवार से ही उड़ानों को शुरू किया जा रहा है जबकि इस शैड्यूल में एक-दो दिन देरी भी हो सकती है। एयरपोर्ट पर दोबारा से उड़ानें शुरू करने के लिए अथारिटी द्वारा पूर्ण प्रबंध कर लिए गए हैं।
बठिंडा-दिल्ली रूट पर हवाई सेवा शुरू करने के लिए उड्डयन विभाग की ओर से मंजूरी दे दी गई है। इस रूट के लिए विमानन कंपनी ने अभी कोई किराया तय नहीं किया है जबकि सूत्रों का कहना है कि बठिंडा-दिल्ली रूट के लिए किराया 999 रुपए निर्धारित किया गया है। गौरतलब है कि इससे पहले भी बठिंडा-दिल्ली हवाई सेवा शुरू की गई थी जो 2020 के दौरान बंद कर दी गई थी। अब एक बार फिर से हवाई सेवा शुरू होने से लोगों में काफी उत्साह पाया जा रहा है।