Edited By Vatika,Updated: 28 Sep, 2022 04:11 PM

गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया को कड़ी सुरक्षा के बीच अमृतसर कोर्ट में पेश किया गया है।
अमृतसर( सागर): गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया को कड़ी सुरक्षा के बीच आज अमृतसर कोर्ट में पेश किया गया।
अधिकारियों के अनुसार थाना सिविल लाइन की पुलिस ने जग्गू को डॉक्टर से एक करोड़ की फिरौती के आरोप में कोर्ट में पेश किया है। आरोप है कि जग्गू ने अपने गुर्गों के के जरिए डॉ. अशोक महाजन से एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी, जिसके बाद डॉक्टर की शिकायत पर जग्गू के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
इस मामले में पुलिस कोर्ट से जग्गू का करीब 10 दिन की रिमांड हासिल करने की मांग कर रही थी लेकिन उन्हें हासिल नहीं हुआ। दूसरी तरफ तरनतारन जिले की भी पुलिस जग्गू का प्रोडक्शन वारंट लेने पहुंची हुई है लेकिन तरनतारन पुलिस को किसी भी तरीके का प्रोडक्शन वारंट नहीं मिला।